छत्तीसगढ़ / पशुचारा परिवहन संघ अपने पांच सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चचितकालीन हड़ताल मे जाने वाले है, 28 अप्रैल से तुता धरन स्थल मे हड़ताल पर जाने जाएंगे.. पशुचारा संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी मंगों को लेकर कई बार जिम्मेदार अधिकारियों तक बात पहुंचाई गई लेकिन इसके बावजूद भी उनके मांगो पर विचार नहीं किया गया,जिसके चलते आज हड़ताल की नौबत आ गई है..उन्होंने बताया कि पशुचारा परिवहन संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते पशुपालकों के सामने गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा..चारा वाहनों की आवाजाही ठप होने से हजारों पशुओं को समय पर चारा नहीं मिल पाएगा , जिससे उनके स्वास्थ्य और दूध उत्पादन पर बुरा असर पड़ सकता है..
संघ ने अपने कुछ प्रमुख मांगों को लेकर यह हड़ताल शुरू की है, जिनमें R.T.O., परिवहन विभाग द्वारा चालन कार्यवाही से मुक्त किया जाना…पुलिस विभाग द्वारा चालन कार्यवाही से मुक्त किया जाना ..पशुचारा पैराकुट्टी वाहन को टोलनाका से मुक्त किया जाना शामिल है..
बतादे कि छत्तीसगढ़ 700 से ज्यादा गाड़ी पशु चारा पहुचाने का काम कर रहा है…जिसमें ड्राईवर लेवर, मालिक, मिलकर टोटल 12 12,000 परिवार 13000 का जीवन-यापन चल रहा है.. ऐसे उनके हड़ताल मे चले जाने से जीवन यापन मे दिक्क़तो का समाना करना पड़ेगा..