पाटन,अमलेश्वर / जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष राकेश ठाकुर द्वारा पालिका अमलेश्वर के सभा कक्ष में कांग्रेसी पार्षदों का बैठक लेकर नेता, उपनेता प्रतिपक्ष का चयन कांग्रेस के पार्षदों के सर्वसम्मति से किया गया गुरु घासीदास वार्ड क्रमांक 05 दीपक घिडोड़े नेता एवं उप नेता प्रतिपक्ष वार्ड क्रमांक 2 घनश्याम साहू को बनाया गया है।
आपको बता दें पालिका के सभा कक्ष में कांग्रेसी पार्षद एवं उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, डोमन यादव, हेमलाल साहू, सेवती निषाद, लेखनी साहू, मालती गिरधर साहू, भेज लाल सोनकर, मीना रानी घनश्याम चेलक उपस्थित रहे नेता प्रतिपक्ष बनने से कांग्रेस पार्षदों का आवाज बुलंद होगा नगर के विकास में सहभागिता बनेंगे और विकास कार्यो को पूर्ण रूप देने पर अग्रसर रहेंगे
जिसमें मुख्य रूप से दिग्गज नेता पूर्व पार्षद ओंकार घिडोड़े ,अमृत राजपूत,विकास वर्मा, मनीष साहू, अहेंद्र चेलक, गोविंदा निषाद शीतल सोनकर सहित अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे