प्रणव शर्मा ने नन्ही बालिका से करवाया आंगनवाड़ी केंद्र का शुभारंभ, कहा – “हर बच्चा पढ़ेगा, देश आगे बढ़ेगा”

पाटन (घुघुवा)। जनपद पंचायत पाटन के सभापति  प्रणव शर्मा ने अपने गृहग्राम नारायणपुर (घुघुवा) में एक नई शुरुआत की मिसाल पेश की। उन्होंने नन्ही बालिका से फीता कटवाकर आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 02 का विधिवत शुभारंभ कराया। यह पहल बाल विकास एवं पोषण को समर्पित ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और जागरूकता की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा, “बचपन की यादें ताजा हो गईं। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हम सभी संकल्पित हैं। जब गांव का हर बच्चा पढ़ेगा, तभी देश और प्रदेश आगे बढ़ेगा।”

शुभारंभ समारोह में ग्राम पंचायत घुघुवा की सरपंच श्रीमती शैलेंद्री ढाल सिंह साहू, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती संध्या सिंह, कार्यकर्ता श्रीमती राधिका देवांगन, पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

इस नए आंगनवाड़ी केंद्र के शुरू होने से क्षेत्र के बच्चों को बेहतर पोषण, शिक्षा एवं देखभाल की सुविधा सुलभ होगी, जिससे गांव का भविष्य और भी सुनहरा बनने की उम्मीद है।