पाटन। ग्राम पंचायत सांकरा के सरपंच श्री रवि सिंगौर ने अपने कार्यकाल की विकास यात्रा का शुभारंभ करते हुए संयुक्त वार्ड क्रमांक 9 एवं 10 में नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। यह कार्य ग्राम में स्वच्छता, जल निकासी और बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।
भूमि पूजन कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ ग्रामवासियों की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में उपसरपंच रामशरण बंधे, पंचगण संजय सिंगौर, वीरेंद्र यदु, महेन्द्र पारधी एवं शुभम जांगड़े विशेष रूप से उपस्थित रहे। उपस्थित सभी ग्रामीणों ने सरपंच रवि सिंगौर की इस पहल की सराहना की और पंचायत के विकास हेतु अपनी सहभागिता का आश्वासन भी दिया।
सरपंच श्री सिंगौर ने इस अवसर पर कहा, “हमारा लक्ष्य ग्राम पंचायत सांकरा को एक आदर्श पंचायत बनाना है। पारदर्शिता, जनभागीदारी और सतत विकास के सिद्धांतों को अपनाते हुए हम हर वार्ड में ज़रूरतमंद कार्यों को प्राथमिकता देंगे।”
यह नाली निर्माण कार्य ग्रामवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांगों में से एक थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कार्य की गुणवत्ता एवं शीघ्रता से पूर्णता की आशा व्यक्त की।