विश्व पर्यावरण दिवस: सांकरा स्थित रीपा में हुआ वृहद पौधरोपण

पाटन।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम सांकरा में ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) में वृहद स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में ग्राम पंचायत के सरपंच  रवि सिंगौर सहित अनेक ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंतर्गत फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया, जिससे न केवल हरियाली बढ़ेगी, बल्कि भविष्य में ग्रामवासियों को फल और छाया भी प्राप्त होगी। उपस्थित ग्रामीणों ने लगाए गए पौधों की सुरक्षा और नियमित देखभाल का भी संकल्प लिया।

इस अवसर पर सरपंच रवि सिंगौर ने कहा, “हर वर्ष 5 जून को पूरी दुनिया में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। आज के समय में प्रदूषण, जैव विविधता की हानि और जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ प्लास्टिक प्रदूषण भी एक गंभीर समस्या बन गया है। हमें इस खतरे से निपटने के लिए जागरूकता बढ़ाने और ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।”