दुर्ग,अमलेश्वर/ नगर पालिका खुडमुड़ा अमलेश्वर बीते कुछ दिनों से नदी के किनारे मदिरा दुकान खोलने का प्रशासन के तरफ से जगह चिन्हांकित किया गया है जो कि बस्ती से लगा हुआ और पर्यटन को मोह लेने वाली जगह है और प्राचीन मंदिर भी नदी किनारे स्थापित है और ग्रामीण रोजाना महिला पुरुष रोजाना मंदिर दर्शन करने और नदी में नहाने आते जाते है और यह मुख्य मार्ग भी है जहां से बच्चे स्कूल आना जाना करते है और महिलाएं खेत बाड़ी भी आना जाना करते है ग्रामीणों का कहना है पुरानी सरकार में अध्यक्ष और पार्षदों ने भविष्य में कभी पालिका क्षेत्र में शराब दुकान ना खोलने का प्रस्ताव रखा था लेकिन वर्तमान में ग्रामीणों का कहना है आखिर NOC किसने दिया वर्तमान अध्यक्ष दयानंद सोनकर गोल मोल जवाब दे रहे आखिर किसके इशारे पर शराब दुकान संचालित हो रहा आखिर जिम्मेदार पीछे क्यों हट रहे इनके गोल मोल जवाब से जनता में आक्रोश होने लगा है ग्रामीण कलेक्टर को ज्ञापन देने गए थे लेकिन उनके तरफ से भी कोई कड़ी प्रतिक्रिया नहीं मिला ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए है सुबह से लेकर रात सभी जिस जगह को चिन्हांकित किए है वहीं पर सभी ग्रामीण एक जुट होकर प्रदर्शन कर रहे अगर सरकार के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलेगा तो ग्रामीणों का कहना है भुख हड़ताल भी करेंगे
अमलेश्वर पालिका शराब दुकान साजिश या जिम्मेदार मौन ?……. पढ़ें पूरी खबर

