भारी विरोध के बाद जमीन वाले ने सहमति जताई लेकिन गांव वालों का जंग अभी भी जारी लिखित……….

अमलेश्वर / बीते पाँच, छह दिनों से खुड़मुडा अमलेश्वर में नगर वाशी सुबह से लेकर पूरे रात तक धरना दे रहे अगर शराब दुकान खोलना बंद नहीं हुआ तो सड़क से लेकर सदन जाने को तैयार है शराब दुकान का विरोध करने नगर वाशियों के समर्थन में दुर्ग ग्रामीण जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर शराब  दुकान को लेकर कहा कि जब तक शासन प्रशासन से लिखित में में नहीं मिल जाता तब तक डटे रहना है शराब दुकान को लेकर नगर वाशियों में भारी आक्रोश है इसी बीच जमीन मालिक का नगर वाशियों का समर्थन देखने को मिल रहा लेकिन, नगर वाशियों का कहना है जब तक हमे शासन प्रशासन से हमे लिखित में आदेश नहीं मिल जाता तब तक धरना स्थल से नहीं हटेंगे चाहे जो भी हो जाए अब देखने वाली बात ये है कि शासन प्रशासन के तरफ से क्या प्रतिक्रिया मिलता है