प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन,  बच्चों को तिलक व मिठाई खिलाकर किया स्वागत

पाटन। मंगलवार को  शासकीय हाई स्कूल गुजरा में संकुल केन्द्र गुजरा के अंतर्गत आने वाले समस्त शालाओं — प्राथमिक शाला मटिया, प्राथमिक शाला पंदर, पूर्व माध्यमिक शाला गुजरा, पंदर एवं शासकीय हाई स्कूल गुजरा के संयुक्त तत्वावधान में प्रवेश उत्सव का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया।

इस अवसर पर कक्षा पहली, छठवीं एवं नवमीं में नवप्रवेशित बच्चों का पारंपरिक तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्रीमती कुसुमलता आडिल उपस्थित रहीं। उन्होंने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया एवं कक्षा नवमीं के विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकों का वितरण भी किया।

‘माँ के नाम एक पेड़’ अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर में अतिथियों द्वारा पौधरोपण किया गया, जिससे कार्यक्रम को एक पर्यावरणीय संदेश भी मिला।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती अनुराधा ताम्रकार ने किया। इस आयोजन में संस्था की प्राचार्य  क्वीनी,  एस. एन. नारंग,  अमित भारती,  गगन धुरंधर,  लक्ष्मी चन्द्राकर,  अर्चना बाजड़,  हरीश वर्मा,  रेखा साहू एवं  विखेश्वरी चन्द्राकर सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर  सरपंच भूपेंद्र कुमार पहरी  ,  बलवंत वर्मा (पंच) ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।