आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल की दुर्दशा को लेकर जिपं सदस्य बिनोद भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है


सारंगढ़ । आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल की दुर्दशा को लेकर जिपं सदस्य बिनोद भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है ।जिले में आत्मानंद स्कूलों की स्थिति चिंता जनक है पिछले दो वर्षों में इन स्कूलों में संविदा शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई है । जिससे कई विषयों के शिक्षक पद रिक्त पड़े हैं । वही छग के अन्य जिलों में शिक्षकों की भर्ती हो चुकी है । ऐसे में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के साथ की गई यह खुली ऊपेक्षा घोर निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है । बिनोद भारद्वाज ने कहा कि – लोकसभा चुनाव के पहले केंद्र की भाजपा सरकार ने आत्मानंद स्कूलों के नाम में पीएम श्री जोड़कर जनता को गुमराह किया और सपने दिखाए थे कि – यह स्कूल अब और बेहतर होंगे । केंद्र से आर्थिक मदद मिलेगी और इन्हें हाईटेक बनाया जाएगा । केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी इसे मंजूरी दी , लेकिन हकीकत यह है कि – इन स्कूलों की स्थिति पहले से बदतर हो गई है। ना नई सुविधा मिली, ना बजट आया और ना हीं स्टाफ की बहाली हुई और पालकों तथा उनके बच्चों के सपने टूटकर चूर – चूर हो गए ।