निगम ने लाया नया ठेकेदार, नहीं दे पा रहा है 38 सफाई कर्मचारी रायपुर नगर निगम में सफाई व्यवस्था में अनियमितता का आरोप
रायपुर , नगर निगम में पार्षदों के चुनाव के बाद से सफाई ठेकों के निरस्तीकरण का सिलसिला तेज हो गया है, जिससे सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। जानकारी के अनुसार, रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में सफाई कर्मचारियों की निर्धारित संख्या 38 कर दी गई है।
जोन क्रमांक छह, 06 जो अक्सर चर्चा में रहता है, वहां जोन अध्यक्ष और वार्ड पार्षद कथित तौर पर अपना प्रभाव जमाना चाहते हैं। वार्ड क्रमांक 62, 60, 61 और अन्य वार्डों में लगातार ठेके निरस्त किए जा रहे हैं। विशेष रूप से वार्ड क्रमांक 61 (डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड) में अनुराग कंस्ट्रक्शन को 11 जुलाई 2025 को सहमति के आधार पर काम शुरू करने को कहा गया है, लेकिन आज तक उन्हें कोई कार्यादेश जारी नहीं किया गया है। नियमानुसार, इस वार्ड में 38 सफाई कर्मचारियों को 8 घंटे काम करना चाहिए, लेकिन आज सुबह 9:20 बजे तक केवल 8 कर्मचारी और 2 सुपरवाइजर ही मौके पर मिले, जो सुबह 7 बजे से पहले काम पर नहीं लगे थे। ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर सवाल
वार्ड क्रमांक 61 के लिए अनुराग कंस्ट्रक्शन का सहमति पत्र नगर निगम जोन क्रमांक 6 में आया है, लेकिन उसमें न तो आवक-जावक की मुहर है, न ही किसी संबंधित अधिकारी के हस्ताक्षर या कोई पहचान चिन्ह। इससे भी बड़ी बात यह है कि सहमति पत्र में किसी लाभांश का उल्लेख नहीं है। जोन क्रमांक 6 के अन्य वार्डों जैसे 58, 59, 60, 62, 63 और 65 में भी निर्धारित 38 कर्मचारी उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि निगम जोन क्रमांक 6 में केवल खानापूर्ति की जा रही है और सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है।
निगम का बयान
रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त विनोद पांडेय ने इस मामले पर कहा है कि सभी जोन कमिश्नरों और स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई भी ठेकेदार निर्धारित संख्या से कम कर्मचारी देता है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा।