पाटन। छ.ग. शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशा एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव के दिशा निर्देश अनुरूप नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में आयोजित “सुशासन तिहार 2025” के अंतर्गत कुल 253 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों में 46 शिकायत एवं 207 मांग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुई है। नगर पालिका कार्यालय में इन आवेदनों की समीक्षा कर अधोसंरचना मद से मांग के अनुरूप विकास कार्य कराने का निर्णय लिया गया।
निकाय द्वारा प्राप्त सभी 46 शिकायत एवं 201 आवेदनों का निराकरण कलेक्टर दुर्ग के निर्देश एवं एसडीएम पाटन लवकुश ध्रुव के दिशा-निर्देश पर जनमानस तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचने हेतु दिनांक 03 मई 2025 को कार्यालय जनपद पंचायत में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में समीक्षा की गई। सांसद दुर्ग विजय बघेल की पहल पर अधोसंरचना मद में स्वीकृत तीन करोड़ के विकास कार्यों का लाभ जनता को शीघ्र लाभ प्राप्त होगा। सांसद विजय बघेल के मार्गदर्शन में शासन की योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए नगर पालिका अमलेश्वर द्वारा नव गठित निकाय होने के कारण विभिन्न समग्र विकास की योजनाएं बनायी जा रही है।
इसी कड़ी में सुशासन तिहार कार्यक्रम के तृतीय चरण अंतर्गत प्रथम समाधान शिविर का आयोजन कार्यालय नगर पालिका में 7 मई को आयोजित किया गया। जिसमें आम जनमानस ने उत्साह पूर्वक भाग लिया गया। समाधान शिविर में नगर पालिका द्वारा निराकरण के संबंध में आवेदकों को जानकारी दी गयी। नगर पालिका अमलेश्वर के अध्यक्ष दयानंद सोनकर ने कार्यक्रम की सफलता के लिए पालिका के अधिकारी कर्मचारियों सहित इसमें सहभागिता देने वाले आम जनता को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया। श्री सोनकर ने कहा कि हम कदम से कदम मिलाकर अमलेश्वर में विकास की नई गाथा लिखेंगे। मुलभूत सुविधाओं के सुदृढीकरण पर जोर देते हुए शीघ्र ही विकास कार्यो की नई योजनाएं बनाकर नगर का विकास किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रीति गुप्ता सहित पार्षद डॉ. आलोक पाल, राजू सोनकर, सोहन निषाद, घनश्याम प्रसाद साहू, श्रीमती रामेश्वरी ठाकुर, खुबीराम सोनकर एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
अधोसंरचना मद से होगा अमलेश्वर पालिका क्षेत्र का विकास. सुशासन तिहार में मिले आवेदनों की समीक्षा के बाद लिया गया निर्णय
