छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर पाटन में जिला स्तरीय किसान मेला का हुआ आयोजन

पाटन।।छत्तीसगढ़ राज्य गठन के रजत जयंती के उपलक्ष्य में कृषि षिभाग द्वारा नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल-तिलहन योजनांतर्गत जिला स्तरीय किसान मेला का आयोजन 24.10.2025 डॉ. खूबचंद बघेल सामुदायिक भवन परिसर, पाटन में किया गया। मेले में कृषि सभापति जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती नीलम चंद्राकर, अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन श्री योगश (निक्की) भाले, अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन श्रीमति कीर्ति नायक, कृषि सभापति जनपद पंचायत पाटन श्री रवि सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष भाजपा महिला प्रकोष्ठ श्रीमति श्रीमति हर्षा लोकमणी चंद्राकर, पूर्व मंडल अध्यक्ष उत्तर पाटन श्री लोकमणी चंद्राकर, पार्षद श्री चंद्रकांत देवांगन, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश चंद्राकर एवं सरपंच तर्रीघाट श्रीमति चंद्रिका साहू, पूर्व जनपद सदस्य श्री सुरेश निषाद उपस्थित रहे।

अतिथियों ने कहा कि राज्य में कृषि क्षेत्र ने उल्लेखनीय उपलब्धयां हासिल की है तथा उनके द्वारा किसानों से तिलहन फसलों के क्षेत्र विस्तार एवं आधुनिक तकनीकी अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। किसान मेले का मुख्य उदेश्य तिलहन फसल की खेती के विस्तार को प्रोत्साहित करना, कृषकों को तिलहन फसलों की उन्नत तकनीक, तिलहन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना, विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना, कृषि की नवीन तकनीकों की जानकारी देना रहा है। मेले में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, कृषि विज्ञान केन्द्र, एफ.पी.ओ. एवं अन्य संस्थाओं द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया एवं ड्रोन परिचालन प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में किसानों ने स्आलों का भ्रमण कर ज्ञान कृषकों को प्राकृतिक खेती, मृदा स्वास्थ्य, फसल उत्पादन की उन्नत तकनीकों एवं फसलों में लगले वाले कीट व्याधि नियंत्रण की विस्तृत चर्चा की गई। मेले में प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र एवं विभागीय योजनांतर्गत लाभान्वित किसानों को चेक प्रदान किया गया। इस मौके पर उप संचालक कृषि श्री संदीप कुमार भोई, उप संचालक उद्यान श्री एन.एस. लावत्रे, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री सौरभ कुमार, वेटनरी सर्जन श्रीमति ज्योति उपाध्याय, कृषि वैज्ञानिक श्री मनीष वर्मा एवं विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आभार प्रकट श्री मुकेश कुमार मढरिया वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ने किया।