पाटन। समाज कल्याण विभाग और पंचायत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जामगांव (एम) में दिव्यांगजनों के लिए एकदिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों की जांच कर उन्हें प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना तथा आवश्यकतानुसार उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर करना था।
शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत दुर्ग की सभापति नीलम राजेश चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत पाटन की अध्यक्ष कीर्ति नायक, सांसद प्रतिनिधि राजेश चंद्राकर, ग्राम पंचायत जामगांव (एम) की सरपंच तुलसी सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य विभाग से डॉ. अरुण कटारे (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ. पीयूष देवांगन (मेडिसिन विशेषज्ञ), डॉ. विजेता डोंगरे (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. अल्पना अग्रवाल (नेत्र रोग विशेषज्ञ) तथा डॉ. अविनाश (नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ) द्वारा दिव्यांगजनों की चिकित्सकीय जांच की गई। साथ ही समाज कल्याण विभाग और पंचायत प्रतिनिधियों ने भी आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।
शिविर में कुल 100 दिव्यांग हितग्राहियों का परीक्षण किया गया, जिनमें 53 हितग्राही प्रमाण पत्र के लिए पात्र पाए गए। शेष हितग्राहियों को आवश्यकतानुसार जिला अस्पताल दुर्ग रेफर किया गया। विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता के आंकड़े में अस्थि बाधित: 70 पंजीकृत, 43 पात्र, 24 जिला अस्पताल रेफर किया गया , नेत्र बाधित: 2 पंजीकृत, 1 पात्र, 1 रेफर, श्रवण बाधित: 11 पंजीकृत, सभी 11 रेफर, मानसिक रोग: 11 पंजीकृत, 8 पात्र, 1 अपात्र, 2 रेफर, सिकलसेल प्रकरण: 6 पंजीकृत, 1 पात्र, 1 अपात्र, 4 रेफर किया गया।
शिविर में समाज शिक्षा समन्वयक आलोक सिंह ठाकुर, पंचायत सचिव सुनीता दीवान, भूमिका गोपाल, सेवकराम वर्मा, हालदार देवांगन, रेशमा यादव, समीर निषाद सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।