खेलो इंडिया सांसद खेल महोत्सव: ग्राम सांकरा में  खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

पाटन। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत खेलो इंडिया सांसद खेल महोत्सव के तहत संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम सांकरा में हुआ। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों में उत्साह और जोश देखने को मिला।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सभापति नीलम राजेश चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक, सांसद प्रतिनिधि पाटन राजेश चंद्राकर, ग्राम पंचायत सांकरा के सरपंच रवि सिंगौर और ग्राम पंचायत मोतीपुर के सरपंच मोहन लोधी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

प्रतियोगिता में दौड़, खुर्सी दौड़, कबड्डी, खो-खो, वेट लिफ्टिंग और फुगड़ी सहित कई खेल शामिल किए गए। विजेता खिलाड़ी विधानसभा और फिर लोकसभा स्तर तक पहुंचकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन में संकुल के प्रमुख रूप से सरपंच रवि सिंगौर, मोहन लोधी, मनहरण सिंगौर, छोटू यादव, कामता सिंगौर, तिहारु बघेल, सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं जनपद पंचायत पाटन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।