अमलेश्वर पालिका में हुआ बैठक अहम मुद्दों पर पक्ष विपक्ष का तीखा बहस आवारा पशुओं पर नहीं लिया गया निर्णय, आखिर जिम्मेदार क्यों पीछे ?

अमलेश्वर / नगर पालिका परिषद अमलेश्वर का बैठक हुआ जिसमे 11 एजेंडों पर चर्चा हुई जिसमे

1 ,महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय द्वारा वार्ड 7 खुड़मुड़ा मे स्थित सम्मिलित चारागाह की भूमि आबंटित किये जाने अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदाय किए जाने हेतु सहमति नहीं बनी

2 ,एवं वन नेशन वन इलेक्शन के संबंध मे प्रस्ताव मांगा गया

नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि यहां पर आवारा पशुएं, रोड मोहल्ले और निजी जमीन पर घुस कर फसल बर्बाद कर रहे लेकिन इनपर पालिका अध्यक्ष और पीआईसी के तरफ से कोई उचित सुविधाओं के लिए निर्णय नहीं लिया गया

ना यहां सफाई , पानी, पर जोर दिया जा रहा जिसके चलते पालिका क्षेत्र के जानता नाराजगी जाहिर कर रहे

बरसात का मौसम शुरू हो चुका है यहां नालियों में मच्छर दवा छिड़काव के लिए उचित व्यवस्था नहीं हो पाई स्वास्थ्य जैसे, डेंगू ,मलेरिया , जैसे लक्षण बरसात में ज्यादा पाए जाते है इसके के लिए कोई उचित व्यवस्था भी नहीं कर पा रहे

आम जनता में आक्रोश आमजन का कहना है कि कई जरूरी दस्तावेज कई महीनों से वंचित

2 प्रताव को छोड़ बाकी में सभी का सहमति बन पाया लेकिन आम जनता का मूल भूत सुविधाएं को देखते विपक्ष में नाराजगी है नेता प्रतिपक्ष ने नाराजगी जाहिर करते हुए मीडिया से चर्चा कर कहा

जिसमे नेता प्रतिपक्ष दीपक घिडोड़े उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू सभी पार्षद एवं  घनश्याम साहू, भेजलाल सोनकर डोमन लाल यादव मालती बाई साहू लेखनी साहू सेवती निषाद मीना रानी चेलक हेमलाल साहू ,विधायक प्रतिनिधि जीवनंदन वर्मा ने एक स्वर मे इस तरह के प्रस्ताव को देने से इंकार किया गया