डोंगरगढ़- खैरागढ़-डोंगरगढ़ मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित सुदर्शन चौक में सड़क दुर्घटनाओं में दिनों दिन वृद्धि देखी जा रही है। स्थानीय सड़क मार्गो में अतिव्यस्त माने जाने वाले इस मार्ग से मुसरा होते हुए राजनांदगांव भी जाया जाता है। यानी यह सड़क मार्ग डोंगरगढ़ को दो जिलों से जोड़ने वाला सड़क मार्ग है । इस सड़क मार्ग में उचित प्रशासनिक व्यवस्था न होने के कारण आए दिन गंभीर दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहा है। ताजा मामला इस प्रकार है दिलीपपुर (खैरागढ़) निवासी युवक समेत दो महिलाएं सुबह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। जिससे 1 महिला के पांव में गंभीर चोट लगने से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़ मे भर्ती कराया गया। इसी प्रकार डोंगरगढ़ निवासी मानु गोरयी नामक युवक बती रात को पेट्रोल डालने पेट्रोल टंकी जा रहा था । रात में रोशनी कम होने की वजह से आपस में दो गाड़ी टकराने से मोनू को मामूली चोट लगी और वह बाल-बाल बच गया । घटना और भी गंभीर हो सकती थी। स्थानीय निवासियों द्वारा दुर्घटना का मुख्य कारण उचित प्रकाश व्यवस्था न होना, स्पीड ब्रेकर में सिग्नल न होना जिससे रात्रि में ब्रेकर दिखाई नहीं देता है, उचित बेरी गेटिंग की भी व्यवस्था नहीं होने के कारण आए दिन सड़क र्दुघटनाऐं घटित हो रही हैं । आगे भी प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जाता है तो और भी गंभीर घटनाएं घटित होने की प्रबल संभावनाएं बनी हुई है।