रवि दुबे।
राजनादगांव। धर्मनगरी डोंगरगढ शहर में एक तरफ नवरात्र में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए दूर दूर से श्रद्धालुओं की भिड़ उमड़ रही है वहीं दुसरी ओर शहर के रेलवे चौक में आज सुबह सुबह चाकू बाजी की घटना हो गई जिसमें डोंगरगढ़ के 27 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई ।
बता दे कि घटना का प्रारंभ पुराना बस स्टैंड निवासी 14 वर्षीय आदिल नाश्ता करने रेलवे चौक स्थित इटली दुकान गया था। जहां राजनांदगांव के 10 युवा आदिल से बेमतलब उलझने लगे इसके बाद आदिल ने अपने बचाव के लिए डोंगरगढ़ निवासी अक्षय लारोकर व सोहेल राजा को बुलाया इसके बाद अक्षय लारोकार व सोहेल रजा से राजनांदगांव के युवकों ने हाथापाई करते हुवे राजनादगांव के युवकों द्वारा डोंगरगढ़ के युवकों पर चाकू से हमला कर दिया गया।
हमला इतना जोरदार था कि अस्पताल पहुंचते तक 27 वर्षीय बुधवारी पारा निवासी अक्षय लारोकर की मौत हो गई और सोहेल रजा को राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया है और आदिल को चोटे आई है। डोंगरगढ़ पुलिस ने 10 में एक आरोपी को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ जारी है एवं बाकि आरोपियों की तलाश अभी डोंगरगढ़ पुलिस कर रही है