Uncategorized

नगर पालिका अमलेश्वर में मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता

नगर पालिका अमलेश्वर में मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में कल दिनांक 23/12/2024 को क्षेत्र की दो नामी टीम महाकाल वारियर्स और सूर्या इलेवन के मध्य खिताबी मुक़ाबला खेला गया जिसमें सूर्या इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 69 रन का लक्ष्य खड़ा किया !! लक्ष्य का पीछे करते हुए महाकाल वॉरियर्स की टीम ने मात्र 7 ओवर में लक्ष्य हासिल कर खिताब पर अपना कब्जा जमाया !! फाइनल मैच में नरेश यादव को मैन आफ़ द मैच से सम्मानित किया गया !! इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मोहित सोनकर बेस्ट बल्लेबाज और मैन ऑफ़ द सीरीज बने और नरेश यादव बेस्ट गेंदबाज़ रहे !! इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल मुख्य अतिथि आदरणीय श्री मोनू साहू जी (सभापति जिला पंचायत सदस्य दुर्ग) द्वारा विजेता टीम महाकाल वारियर्स के कप्तान डुमेन्द्र साहू को विजेता ट्रॉफी और इनामी राशि से सम्मानित किया!! साथ ही इस कार्यकम में महेंद्र साहू जी (वरिष्ठ कांग्रेस नेता),राजू सोनकर जी , तुलसी साहू जी ,अमृत सिंह राजपूत जी एवं समस्त मॉर्निंग क्लब के सदस्य ईश्वर सुरेश टिकेश विष्णु योगेश जयदीप और सभी सदस्य उपस्थित थे !!

error: Content is protected !!