रवि दुबे/ राजनांदगांव जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ राजनांदगांव, खैरागढ़, मोहला मानपुर व कबीरधाम जिला के 222 सहकारी समिति के कर्मचारी समिति प्रबंधक, सहायक समिति प्रबंधक, लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, विक्रेता, चपरासी, चौकीदार जिनकी संख्या लगभग डेढ़ हजार है इनके द्वारा अपनी वेतन संबंधी मांगों को लेकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव का के बाहर प्रदर्शन कर घेराव किया
जिला सहकारी बैंक राजनादगांव में कर्मचारियों के साथ प्रदर्शन करने वाले संयुक्त जिला अध्यक्ष ईश्वर श्रीवास ने बताया की संघ की लंबित मांग एक वर्ष से चली आ रही है विगत दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश में सहकारी कर्मचारी दो बार आंदोलन कर चुके है इसके बावजूद अबतक हमारी मांगे पूर्ण नहीं हो पाई है राजनादगांव, डोंगरगांव, लालबहादुर नगर खुज्जी के शाखा प्रबंधकों के अड़ियल रवैए के चलते बाकी कर्मचारियों को लाभ मिलने में भी देरी हो रही है
उन्होंने आगे बताया की अगर हमारी मांगे पूर्ण नहीं होती है तो 28 तारीख को काला पट्टी लगाकर के बैंक प्रशासन का विरोध करेंगे नारेबाजी करेंगे और 3 अक्टूबर को पूरे चारों जिले के 222 सहकारी समिति के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी पूरी जवाबदारी बैंक प्रशासन की होगी और पूरे किसानों को असुविधा होगी ।