रवि दुबे
डोंगरगढ़ – बोरतलाव
• वनांचल क्षेत्र ग्राम बोरतलाव के समीप ग्राम कुरेझर के ग्रामीण के उपर तीन भालुओं ने किया जानलेवा हमला – ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी
• ग्रामीण की हालत गंभीर, सर पर आई है गंभीर चोट
• अधेड़ ग्रामीण का नाम चयन लाल उइके बताया जा रहा है
• सूत्रों के अनुसार ग्रामीण सुबह विचरण कर रहा था उसी दरमियान भालुओं ने ग्रामीण पर जोरदार हमला कर दिया
• घायल ग्रामीण को डोंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़ लाया गया था जिसके बाद हालात गंभीर होने के कारण घायल ग्रामीण को राजनादगांव रेफर किया गया है