Uncategorized

डोंगरगढ़ में हुई युवक की हत्या

डोंगरगढ़

धर्मनगरी डोंगरगढ़ में आए दिन एक से बढ़कर एक मामले निकलकर सामने आते हैं उसी क्रम में एक और ताजा मामला निकलकर सामने आया है

राजनांदगांव के समीप स्थित ग्राम मोहारा निवासी युवक डोंगरगढ़ के युवती से मिलने उसके घर डोंगरगढ़ पहुंचा था जहां युवती के भाई ने उस युवक पर धारदार वस्तु से हमला कर हत्या कर दिया हत्या करने वाला नाबालिक युवक डोंगरगढ़ के भगत सिंह चौक का निवासी है हत्या करने के दौरान नाबालिक युवक नशे में धुत था

इसकी जानकारी डोंगरगढ़ पुलिस को मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर नाबालिक युवक को गिरफ्त में लिया गया एवं मृतक के साथ मोहारा से आए मृतक के दोस्त को भी डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा थाना लेजाया गया 

error: Content is protected !!