खम्हरिया

बाबा जी ने सत्य,अहिंसा,समानता का दिया संदेश…भूपेश बघेल…

हेमलता निषाद की ख़ास रिपोर्ट

पूर्व मुख्यमंत्री ने सिपकोना,खोला,छाटा एवं खम्हरिया में बाबा गुरु घासीदास जयंती में हुए शामिल!



पाटन।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास 268वी जयंती पर नमन करते हुए सभी को उनके बताए रास्ते में चलने के लिए प्रेरित किए।


उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने हमें सत्य, अहिंसा,समानता,मानवता का संदेश दिया था।मानव मानव एक समान है।
हमने कांग्रेस शासन काल में पांच वर्षों तक बाबा जी सिद्धांतों का पालन करते हुए  जनता एवं गौमाता की सेवा की।किसान, मजदूर,आदिवासी महिला,युवाओं सहित सभी वर्गों के हित में काम किए।सभी योजनाएं अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिलाई।
आज सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य विष्णु सरकार कर रही है।सतनामी,साहू,आदिवासी समाज के निर्दोष भाई बहन आज जेल की सलाखों में है।हम सबको एकजुट होकर लड़ाई लड़नें की आवश्यकता है।
श्री बघेल जी ने गुरुगद्दी,बाबा जैतखाम की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों, प्रदेशवासियों की सुख,समृद्धि,शांति,खुशहाली की मंगलकामना किए।


इस अवसर पर आशीष वर्मा पूर्व ओएसडी,अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,महेंद्र वर्मा अध्यक्ष,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,पद्मश्री आर.एस.बारले,संतराम कुर्रे अध्यक्ष तहसील सतनामी समाज,रूपेंद्र शुक्ला,भेष आठे,सोहन जोशी,अमित अग्रवाल,कमलेश नेताम,देवेंद्र चंद्रवंशी,मीरा सिन्हा,रिखी नारंग,संतोष देवांगन,चंद्रभान साहू,रेवती साहू,अशोक सपहा,ईश्वर बंजारे,शिवनंदन बंजारे,धर्मेंद्र बंजारे,रामनारायण,भानुप्रताप,दिलीप,सूर्यकांत,रोमनाथ,उत्पल,संतराम बंजारे,बिरेंद्र सोनवानी,भावदास जांगड़े,बिमला बालाराम कोसरे,गोकुल कोसरे,नाथू राम बारले,शीतल कोठारी, लेडगु बारले,रेशम कोठारी,पिंटू जांगड़े,धरम दास सतनामी समाज एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!