योगेन्द्र निर्मल 114 रैंक के साथ सहकारिता विस्तार अधिकारी पद पर चयनित हुआ है
CGPSC 2023 में चयनित होने पर ग्रामवासीयों ने योगेंद्र निर्मल का किया भव्य स्वागत
हेमलता निषाद।
दुर्ग पाटन। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भनसुली(के)निवासी योगेंद्र निर्मल पिता वासुदेव निर्मल ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2023 में 114वां रैंक हासिल कर सहकारिता विस्तार अधिकारी पद ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की है।छोटे से गांव के रहने वाले योगेंद्र निर्मल प्रारंभ से ही मेधावी रहे है।किसान परिवार से आने वाले योगेंद्र पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों में भी हमेशा आगे रहते है।योगेंद्र निर्मल का परिवार गायत्री परिवार से जुडकर आध्यात्मिक जनजागरण में कार्य करते रहते है।योगेंद्र के 114वां रैंक आने पर ग्रामवासी सहित क्षेत्र में खुशियों का माहौल है।योगेन्द्र निर्मल शुरू से ही बोलता था मुझे सिर्फ पीएससी क्लियर करना है इसलिए इंजियरिग करने के बाद 2019 से cgpsc के तैयारी में जुट गए थे सेन्ट्रल लाइब्रेरी रायपुर में नियमित पढ़ाई करता था ये छठवां प्रयास था चार बार सीजी पीएसी का इंटरव्यू दिया और सफ़लता अर्जित किया ।
आज ग्राम आगमन पर ग्रामवासियों ने भव्य बाजे गाजे के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया और गली भ्रमण कराया गया यह उपलब्धि हमारे गांव के लिए प्रथम है सभी गांववासी फूलों की वर्षा के साथ स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने योगेंद्र निर्मल को बधाई देते हुए कहा “पाटन विधानसभा क्षेत्र के मेरे गांव भनसुली (के) निवासी श्री योगेंद्र निर्मल जी को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित CGPSC – 2023 परीक्षा में 114वां रैंक हासिल करने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाए।आपकी उपलब्धि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी परीक्षार्थियों के लिए प्रेरणा है। मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया
मेरे और गांव के लिए गौरव,हर्ष का विषय है… जिपं.उपाध्यक्ष अशोक साहू
गांव के लिए यह उपलब्धि प्रथम है सरपंच तुलसी डहरिया
इस अवसर पर सरपंच तुलसी गैंदलाल डहरिया हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा हमारे गांव के लिए यह प्रथम उपलब्धि है इससे प्रेरणा लेकर बच्चे आगे बढ़ेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिपं उपाध्यक्ष अशोक साहू,दिनेश साहू सभापति जप सरपंच तुलसी गैंदलाल डहरिया कमलेश साहू उपसरपंच पूर्व जनपद सदस्य गैंदलाल डहरिया डा के के साहू दिनेश साहू महामंत्री देवानंद साहू,पूर्व सरपंच नीलमणि हिरवानी क्रीड़ा अधिकारी दुर्ग विश्वविद्यालय डॉ. दिनेश कुमार नामदेव,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रवीण मढरिया गोपाल साहू अध्यक्ष ग्राम विकास,टुकेश निर्मल महेश साहू,देवानंद साहू अजय निर्मल अमित साहू सोनू साहू पिंकेश सेन योगेश सेन भीम तारक नीलू निर्मल ओम साहू जागेश्वर साहू अभिषेक तारक त्रिदेव साहू दानी राम तारक गणेश निर्मलकरपूरण तारक लेखराम सोमप्रकाश विक्की हिरवानी,विपीन सेन कामता साहू पतराम साहू पद्मन साहू सुरेश निर्मल श्रवण साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।