वाहन चेकिंग: सिटी कोतवाली की टीम ने एसपी के निर्देश पर, वाहन चेकिंग के दौरान की चलानी कार्यवाही।
गाड़ी चलाते हुए नियम का उल्लघंन करने वाले हो जाओ सावधान-वाहन चेकिंग लगातार जारी रहेगा।
पाटन टाइम्स डेस्क।
सारंगढ़-बिलाईगढ़। सारंगढ़ कोतवाली थाना की टीम ने वाहनों का किया चेकिंग सारंगढ़ नगर पालिका भारत माता चौक पर वाहन चेकिंग किया गया। जिसमे हेलमेट और 3 सवार गाड़ियों और मोबाइल पर बात करते या इयरफोन लगाकर गाड़ी चलाने वालो के ऊपर चलानी कार्यवाही किया गया देखा जाए तो कोरोनाकाल से हेलमेट और 3 सवारी जैसे व्हीकल उल्लघन जैसे दृश्य अत्यधिक बढ़ चुका था
जिसमे सारंगढ़ कोतवाली की टीम ने एसपी के निर्देश पर बिना हेलमेट गाड़ी चलाते इयरफोन और ट्रिपल सवार गाड़ियों को रोककर चलानी कार्यवाही किया। जिसमे थाना प्रभारी विंटन साहू अपने स्टाफ के साथ खुद चौक पर खड़े होकर नियम तोड़ने वालो के ऊपर कार्यवाही की साथ ही मोटर साइकिल चालकों को समझाइश भी दिया गया कि हमे नियमों का पालन करना चाहिए नियम पालन करना खुद के लिए सुरक्षित होता है।
घर से गाड़ी लेकर निकलते है तो हेलमेट लेकर चले और गाड़ी चलाते हुए मोबाइल फोन या इयरफोन का इस्तेमाल बिल्कुल ना करे हमारा उद्देशीय चलान काटना नहीं है आपकी सुरक्षा और नियमों का परिपालन कराना है और ध्यान रखे वाहन चेकिंग लगातार जारी रहेगा नियम तोड़ने वालो रहे सावधान और करे नियम का पालन नहीं तो चलानी कार्यवाही से लगाना पड़ सकता है कोर्ट कचहरी के चक्कर