राजस्व विभाग:कलेक्टर डॉ. सिद्दकी की राजस्व शिविर में 1355 आवेदन में 1232 का हुआ निराकरण…..योजना से लोगो के चेहरे पे आई रौनक।
योगेश कुर्रे।
बरमकेला। कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशानुसार राजस्व मामलों के त्वरित निराकरण करने के लिए लगातार 2 मार्च से विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है उसी कड़ी की दूसरा दिन बरमकेला तहसील में सुबह कार्यालीन समय से वृहद राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती मोनिका वर्मा, तहसीलदार की टीम साथ व समस्त राजस्व निरीक्षक एवं संबंधित पटवारी समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित रहे।
बरमकेला तहसील भी लोग कार्यालय में सुबह से भारी संख्या में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे हुए थे राजस्व शिविर में राजस्व प्रकरणों के नामांतरण, बंटवारा, आरबीसी , द्वितीय प्रति ऋण पुस्तिका, रिकार्ड दुरुस्ती, सीमांकन, खाता विभाजन, किसान किताब, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, डायवर्सन कर वसूली, भू-अर्जन, डिजिटल हस्ताक्षर एवं राजस्व से संबंधित हजारों आवेदन को लेकर ग्रामीण पहूचे हुए थे शिविर में आवेदन पत्र प्राप्त कुल 1355 आवेदन मिले जिनमें 1232 आवेदन का शिविर स्थल पर ही उसका निराकरण किया गया और बाकी बचे अन्य पत्रों का समय-सीमा में निराकरण किये जाने के निर्देश दिए गए
सारंगढ़ एसडीएम मोनिका वर्मा ने इस शिविर का उद्देश्य बताया कि तहसील मे बहुत से ऐसे कार्य है जिनको लेकर ग्रामीण भटकते है या परेशान होते है , जिसके लिए जिला कलेक्टर महोदया ने विशेष पहल की और निर्देश दिया कि हमे राजस्व से जुड़े मसलों को हल करना है जिसके लिए शिविर की योजना बनाई गई जिसमे लगातार दो दिनों से एक एक करके सभी तहसीलों में लग रहा है जिसकी ग्रामों में मुनादी किया गया ताकि हर व्यक्ति तक ये बात पहुंच सके और ज्यादा से ज्यादा आवेदन मिले और उसका निराकरण कर सके इस तरह की शिविर को देखने से लगता है कि नवीन जिला को प्रगति कि पथ पर आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है अगर ऐसी तरह से आमजन से जुड़े समस्याओं के लिए शिविर लगता रहा तो आम नागरिक जनो प्रशासनिक तंत्र पर विश्वास बढ़ेगा