Uncategorized

पूर्व मुख्यमंत्री सुपुत्र चैतन्य बघेल ने चौकों छक्कों की बरसात से क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

ग्राम केसरा में स्व मधुकर राव दानी ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।

पाटन।खारुन नदी तट पर संतोष राव दानी स्टेडियम ग्राम केसरा में मधुकर राव दानी ट्रॉफी टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल ने बल्ला थामकर चौकों छक्कों की बरसात कर किए।अध्यक्षता सार्थक दानी समाजसेवी ने किया, विशेष अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,दिनेश साहू सभापति जप,डा ईश्वर निषाद अध्यक्ष अ पि वर्ग,तेजराम सिन्हा सेक्टर प्रभारी,अशोक साहू सरपंच ने छत्तीसगढ़ महतारी के तेलचित्र में पूजा अर्चना पश्चात किए।
जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने खिलाड़ियों एवं ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज किसान पुत्र,खेल प्रेमी,युवाओं के प्रेरणास्रोत पूर्व मुख्यमंत्री के चि.सुपुत्र भाई चैतन्य बघेल जी का ग्राम धरती पर पधारने के लिए स्वागत,अभिनंदन करते है।उन्होंने केसरा सहित पूरे प्रदेश में सभी वर्गों के हित में हुए योजनाएं सहित सड़क,सिंचाई,स्वास्थ्य,शिक्षा,खेल,हमारी संस्कृति, परंपरा धार्मिक आस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का धन्यवाद एवं आभार जताया।


इस अवसर पर चेतन ठाकुर,डुमेश्वर निषाद, कमलेश पटेल,गजानंद सिन्हा,लक्की सिन्हा,सागर सिन्हा,दानेश्वर निषाद,कुलेश्वर ठाकुर,टाकेश्वर निषाद,अक्षय कुमार,विनोद ठाकुर,ताम्रध्वज निषाद,नरेंद्र निषाद,जितेंद्र यादव,किशन यादव,तुलाराम निषाद,नूरेंद्र सिन्हा,श्यामलाल सिन्हा,ज्योतिष निषाद, केजउ राम,राजेश ठाकुर,बसंत निषाद खिलाड़ी सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!