दुर्ग-पाटन

कोसरिया यादव समाज का वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम हुआ संपन्न।

पाटन टाइम्स डेस्क।

हरिश निराला।


पाटन-अमलेश्वर। पाटन सर्किल समीपस्थ ग्राम पाहन्दा अमलेश्वर में यादव समाज का कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभातफेरी एवं भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ जिसमें सर्किल के पदाधिकारी युवा प्रकोष्ठ महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी दुर्ग जिला के पदाधिकारियो साथ ही समस्त पाटन के हमारे सामाजिक लोगो की उपस्थिति था ग्राम में राधा कृष्ण जी की शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई।

उसके बाद पूजा अर्चना ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत समाज के द्वारा किया गया। इस अधिवेशन में मुख्य रूप से समाज के लोगो द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया। जिसमें राउत नाच सुवा नृत्य एवं होली गीत गौरी गौरा के गीतों से पूरा भक्तिमय हो गया, समाज के वरिष्ठ युवाओं को भी अतिथियों के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया।अधिवेशन कार्यक्रम में प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि माननीय विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा सहित श्रीमती हर्षा लोकमणी चंद्राकर कैलाश यादव टीकाराम साहू दयानंद सोनकर फरहा राम धीवर रामाधार साहू श्रीमती लता यादव सम्मिलित हुए,

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में माननीय मुख्यमंत्री जी के सुपुत्र श्री चैतन्य बघेल जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। श्रीमती शालिनी यादव संजय यदु राकेश ठाकुर जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू उमेश साहू ओमप्रकाश साहू भी उपस्थित रहे। पाटन सर्किल के विभिन्न ग्रामो में यादव समाज के सामाजिक कार्यक्रम हेतु सामुदायिक एवं सभागार भवन सहित सामाजिक भवनों का जीर्णोद्धार कार्य व साहड़ा देव में सेड निर्माण कार्य के लिए समाज द्वारा कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों को मांग पत्र सौंपा गया जिसे अतिथियों द्वारा कार्य को पूर्ण करने हेतु विश्वास पूर्वक आश्वाशन दिया ।

error: Content is protected !!