कृषि विभाग

KCC ऋण में किसान के साथ धोखाधडी, किसान पुत्र ने की आत्महत्या ,मेढा सोसाइटी प्रबंधक द्वारा कुछ माह पूर्व घोटाले का आरोप ।

रवि दुबे /डोंगरगढ़ – ग्राम खल्लारी निवासी आनंद राम पिता भागीरथी उम्र 35 वर्ष ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली बीते दिनों कृषक भागीरथी कमर का पुत्र आनंद राम के बीच शराब के नशे में केसीसी ऋण को कर्ज को लेकर वाद विवाद हुआ था जिसके चलते आनंद राम ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की जैसे ही परिवार को जहर खाने की जानकारी मिली उसे जिला चिकित्सालय राजनांदगांव ले गए उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई 
पिता भागीरथी कंवर ने बताया कि मेंढ़ा सोसाइटी से केसीसी ऋण के कर्ज को लेकर हम दोनों में विवाद हुआ था कर्ज से परेशानी के कारण उसने जहर खा लिया ।

मेढा सोसाइटी मैनेजर साहू ने बताया कि भागीरथी कंवर बड़े किसान में आता था जिसका 8.75 एकड़ में कृषि कार्य करता था 1 सप्ताह पूर्व केसीसी के बारे में पूछने के लिए किसान मेढा सोसाइटी आया हुआ था अभी वर्तमान में 252688 रूपए केसीसी ऋण की राशि बची हुई है।

बीएल चंद्रवंशी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक डोंगरगढ़ प्रबंधक ने बताया कि केसीसी ऋण के संबंध में पूर्व सोसाइटी प्रबंधक कुलदीप विश्वकर्मा और किसान जाने, किसानों और प्रबंधक कुलदीप विश्वकर्मा के बीच समझौता हुआ था हमारे पास एक भी शिकायत किसानों द्वारा  नहीं आई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खल्लारी के 37 किसानों से केसीसी ऋण पूर्व सोसाइटी प्रबंधक कुलदीप विश्वकर्मा द्वारा फर्जी तरीके से निकाल लिया गया था किसानों द्वारा शिकायत करने पर पुलिस थाना डोंगरगढ़ एवं एसडीओपी पुलिस प्रशासन के समक्ष कुलदीप विश्वकर्मा ने किसानों की राशि जल्द वापस लौटाने की बात कह कर मामला समाप्त कर दिया गया था लेकिन आज पर्यंत तक भागीरथी का पैसा नहीं लौटाया गया है जिसके चलते कर्ज के कारण घर में  आए दिन वाद-विवाद होता रहता था ऐसे बहुत सारे किसानों के के सी सी ऋण का पैसा  कुलदीप विश्वकर्मा द्वारा नहीं लौटाए गया है  जो मानसिक रूप से परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
बहुत से ऐसे किसान हैं जिन्हें धान बेचने में भी अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ा 

ग्राम के 37 किसान भी हतोत्साहित

ग्रामीणों ने बताया की मीणा सोसाइटी प्रबंधक कुलदीप विश्वकर्मा ने उनके साथ धोखाधड़ी का केसीसी ऋण के नाम पर धोखाधड़ी की थी जिसके बाद ग्रामीणों ने डोंगरगढ़ थाने में शिकायत किया था परंतु अब तक समझवता के नाम पर कुलदीप विश्वकर्मा ने समय दे दे कर गुमराह करने का कोसिस किया है एवं आज पर्यंत तक किसी भी किसान का पैसा वापस नहीं किया हैं

मृतक आनंद कंवर का चचेरा भाई वासुदेव कंवर ने बताया कि मेढा सेवा सहकारी समिति प्रबंधक कुलदीप विश्वकर्मा द्वारा फर्जी तरीके से केसीसी ऋण की राशि निकाली गई थी ग्राम खलारी से कुल 37 किसानों से एक लाख से 5 लांख  तक की राशि निकाली गई है जिसकी शिकायत पुलिस थाना डोंगरगढ़ वह एसडीओपी साहब को की गई थी जिसमें सोसाइटी प्रबंधक ने 15 दिसंबर तक धीरे-धीरे कर वापस लौटाने की बात कही गई थी पैसा नहीं लौटाने पर किसानों की सहमति से 31 मार्च तक का और समय दिया गया था पुलिस द्वारा राशि वापस नहीं लौटाने पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था।

खलारी सरपंच प्रतिनिधि बांखे लाल पटेल ने बताया कि हमारे गांव के बहुत सारे किसानों का केसीसी ऋण वापस लौटाने की बात सोसाइटी प्रबंधक कुलदीप विश्वकर्मा और किसानों के बीच डोगरगढ़ थाना में समझौता हुआ था।

error: Content is protected !!