नक्सल अटैक

Chhattisgarh Naxal Attack : दंतेवाड़ा के अरनपुर में बड़ा नक्सली हमला, IED विस्फोट में 10 DRG जवान व एक वाहन चालक शहीद ।

इंद्रजीत कुर्रे / दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। इस हमले में सेना के 10 जवान शहीद हो गए। बुधवार दोपहर बाद दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर 10 जवानों की जान ले ली। वहीं एक निजी वाहन चालक की भी इस घटना में जान चली गयी। यह हमला दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुआ। हमले के बाद दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। नक्सलियों द्वारा कितने बेरहमी से जवानों को निशाना बनाया गया। जिस वाहन से जवान क्षेत्र में गए थे उसके परखच्चे उड़ गए। शहीद जवानों के शव भी बिखड़े हुए देखे गए। घटनास्थल जहां नक्सलियों ने हमला किया उस जगह पर एक बड़े गड्ढे को देखा जा सकता है।

शहीद जवानों की लिस्ट

घटना के बाद मौके पर पहुंची फोर्स, सर्चिंग जारी
बताया जा रहा है कि वाहन में 25 से 30 जवान सवार थे। घायल जवानों को जिला अस्पताल लाने के लिए चार एंबुलेंस को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है। घटना के बाद आसपास के एरिया में सर्चिंग तेज कर दी गई है। एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। 

इस हमले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान भी सामने आया है। भूपेश बघेल ने नक्सली हमले की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने यह भी कहा कि राज्य में नक्सल अब अंतिम दौर पर है। उनपर नकेल कसी जा रही है। दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के 10 जवान और एक ड्राइवर की जान गई। इस हमले के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मामले की जांच में जुटे है।

error: Content is protected !!