पाटन , कुम्हारी

नगर पालिका कुम्हारी में C.M बघेल ने नगरवासियों को दी 174 करोड़ 45 लाख रु. के विकास कार्याे की सौगात

इंद्रजीत कुर्रे / कुम्हारी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में 02 जून को नगर पालिका परिषद् कुम्हारी क्षेत्रान्तर्गत कुल 174 करोड़ 45 लाख रूपए से ज्यादा की लागत के 19 कार्याे का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। 45 करोड़ 44 लाख 66 हजार रूपए के 10 विकास कार्याे का लोकार्पण व 129 करोड़ रूपए से अधिक के 9 विकास कार्याे का किया भूमिपूजन शामिल है।


       

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न कार्याे का लोकार्पण किया, जिसमें 26 करोड़ 70 लाख 62 हजार रूपए की लागत से वार्ड क्रमांक 01 अंतर्गत बड़ा तालाब कुम्हारी का सौंदर्यीकरण एवं अन्य विकास कार्य, 80 लाख रूपए की लागत से वार्ड 16 परसदा में राजीव भवन निर्माण, 1 करोड़ 8 लाख 91 हजार रूपए की लागत से जंजगिरी चौक से टोल प्लाजा तक म्यूरल आर्ट, लेेंड स्केपिंग एवं अन्य सौंदर्यीकरण कार्य, 35 लाख 47 हजार रूपए की लागत से डॉ. बी आर अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन में बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य, 50-50 लाख रूपए की लागत से महामाया उद्यान में अतिरिक्त विकास कार्य एवं मंदिर परिसर में डोम निर्माण कार्य, 31 लाख 9 हजार रूपए की लागत से कुगदा में उद्यान निर्माण कार्य, 19 लाख 50 हजार रूपए की लागत से वार्ड क्रमांक 14 में प्रेस क्लब के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 88 लाख 52 हजार रूपए की लागत से वार्ड क्रं. 12 व 16 में विभिन्न विकास कार्य एवं 14 करोड़ 10 लाख 55 हजार रूपए की लागत से नगर पालिका परिषद् कुम्हारी क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न विकास कार्य शामिल है।


 

मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा 9 कार्याे का भूमिपूजन किया गया, जिसके अंतर्गत अमृत मिशन 2.0 के अंतर्गत जल प्रदाय योजना हेतु 124 करोड़ 4 लाख, बी.टी. रोड वाईंडिनिंग कार्य हेतु 3 करोड़ 31 लाख 52 हजार, वार्ड क्र. 17, 19, 23 एवं 24 में पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य हेतु 49 लाख 31 हजार, परसदा, कुगदा एवं जंजगिरी गौठान में कंपोस्टिंग शेड निर्माण हेतु प्रत्येक गौठान के लिए 12 लाख 38 हजार, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुम्हारी में 05 अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य हेतु 43 लाख 81 हजार, वार्ड क्र. 16 में नीलकंठ साहू घर से राजेश यादव घर तक बीटी रोड वाईंडिनिंग कार्य हेतु 11 लाख 14 हजार एवं वार्ड क्र. 16 परसदा में जागृत होटल से लीला साहू घर तक बीटी रोड रेनोवेशन कार्य हेतु 24 लाख 83 हजार रूपए के कार्य सम्मिलित हैं।

मुख्यमंत्री उपस्थित जनप्रतिनिधि व अतिथियों के साथ कर रहे हैं मुलाकात….
मुख्यमंत्री को पहनायी गयी बड़े फूलों की माला….
मुख्यमंत्री ने लेजर विद फाउंटेन शो का किया शुभारंभ

कुम्हारी के बडे तरिया का कार्यक्रम इस प्रकार से है

प्रवेश द्वार पर मुख्यमंत्री द्वारा किया गया रिबन कटिंग

कुम्हारी क्षेत्रांतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण मुख्यमंत्री ने रिमोट द्वारा किया

मुख्यमंत्री ने विभिन्न फूड स्टालो का किया अवलोकन, परिसर में स्थित मिलेट कैफे का उद्घाटन भी किया

मुख्यमंत्री ने टॉय ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया एवं आर्च ब्रिज का अवलोकन किया

मुख्यमंत्री ने स्टेज पर किया आगमन,छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर किया दीप प्रज्जवलन इसके पश्चात राजगीत हुआ प्रारम्भ

कुम्हारी नगर पालिका परिषद के 04 सालों में हुए विकास कार्यों की उपलब्धियों पर वीडियो फिल्म का किया गया प्रदर्शन

मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाकर लेजर विद फाउण्टेन शो का किया गया लोकार्पण
लेजर विद फाउंटेन शो की शुरूवात… छत्तीसगढ़ महतारी गीत से की गई…
मुख्यमंत्री ने शुरू किया अपना उद्बोधन….

सीएम भूपेश बघेल का उद्बोधन ।
जम्मो संगवारी मन ला जय जोहार
बड़े गर्व की बात है माँ महामाया की नगरी कुम्हारी में माता शीतला के आशीर्वाद से 18 एकड में निर्मित बडे तरिया का आज लोकार्पण किया गया है ।
कार्य की लागत 26 करोड़ की है । तालाब हमारे संस्कृति की केन्द्र बिन्दु तो है साथ ही भूजल स्तर को बनाये रखने में इनका महत्वपूर्ण भूमिका होती है
तालाबो की संवर्धन से भूजल स्तर में सुधार भी होता है हमारी सरकार इस दिशा में सतत् रूप से कार्य कर रही है, शहरों एवं गाँव की भूजल स्तर की
सुधार के लिए निरंतर कदम उठाये गये है।
कुम्हारी में लोकार्पित हो रहा है बडे तरिया हमारे प्रयासो का एक उदाहरण है बडे तरिया में आप सभी को टॉय ट्रेन, शानदार झूले, चौपाटी, ग्रीन टनल, म्युजिकल,
फाउण्टेन लेजर शो, विडियो प्रोजेक्टर एवं शानदार पार्क देखने को मिल रहा है। 70 साल से अधिक पुराने पीपल के पेड़ को दूसरी जगह से लाकर बडे़ तरिया
में पुनरजीवित किया गया है । इस प्रयास में एक संदेश है हमे अपनी प्रकृति एवं पुरखो की धरोहर को हर हाल में सहेजना होगा। यह तालाब कुम्हारी नगर पालिक एवं
इससे लगे क्षेत्र के लोगो के लिए स्वस्थ्य मनोरंजन का केन्द्र बनेगा। आप सभी से अपील है शासन द्वारा निर्मित इस
तालाब एवं पार्क को संजो कर रखे। ये हमारी सभी की सामुहिक जिम्मेदारी है।

error: Content is protected !!