बिलासपुर

भाजपा विधायक क्षेत्र का नही अपने आप का विकास किया जो किसी अजूबे से कम नहीं-दिलीप लहरिया।

राजेश निषाद।

बिलासपुर मस्तूरी। कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया अपने समर्थकों के साथ मस्तूरी विधानसभा के ग्राम सोन पहुंचने मे ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया जहा ग्रामीणो द्वारा भाजपा विधायक को लेकर लोगो मे भारी आक्रोश दिखा।

वर्तमान विधायक के कार्य कलापो से नाराज लोग कांग्रेस प्रत्यासी दिलीप लहरिया से अब कर रहें उम्मीद तथा ग्रामीणों ने लहरिया को अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही दिलीप लहरिया द्वारा जनसंपर्क करते हुए सोन पहुंचने पर यहां के ग्रामीणों ने लहरिया से रोड की समस्या से अवगत कराया गया तो लहरिया ने ग्रामीणों से कहा मैं सिर्फ 5 साल के लिए विधायक बना था तब मैंने अपने शासनकाल में जयरामनगर से लवन तक अच्छे से रोड का निर्माण करवाया जिससे आप सभी भली भांति वाकिब है।

भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मूर्ति बांधी तीन बार विधायक और मंत्री रह चूके है इसके बाद भी ग्राम सोन की सड़के बहुत ही खराब है जिससे पढ़ने वालो बच्चो तथा ग्रामीणों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है वर्तमान विधायक डॉ. कृष्ण मूर्ति बांधी से ग्रामीणों ने कई बार गुहार लगाई लेकीन किसी प्रकार की कोई ध्यान नही दिया। अब ये लोग कांग्रेस के दिलीप लहरिया को सब अपना समर्थन देकर क्षेत्र का विकास चाहते हैं

दिलीप लहरिया ने कही ये बात।

भाजपा के मस्तूरी विधायक एक झूठ बोलने वाले पार्टी के प्रत्याशी है।ये जनता को विकास करने के नाम से बरगलाकर वोट लेती है और जब विधायक बन जाते है तो लोगो का विकास करने के बजाय भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मूर्ति बांधी अपनी स्वयं का विकास कर रहे हैं जैसे की गिट्टी खदान बड़ी–बड़ी प्लाट ये किसी अजूबा से कम नही है। अभी आपके गांव में आकर आपसे अनुरोध कर आपका वोट लेने के बाद बाय बाय करने के बाद मुड कर नही देखेगा यह उनका ही चरित्र है।

आज के कार्य क्रम में दिलीप लहरिया के अलावा जनपद सभापति दामोदर कांत सभापति ओम प्रकाश पैकरा गोविंदा टंडन तथा भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!