आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चयन होने के बाद गृह ग्राम मोहतरा एवं कोसमडीह पहुंचने पर धरम भार्गव का हुआ भव्य स्वागत।
गतौरा पहुंचकर धरम भार्गव ने किया खो खो टीम के फीता काटकर शुभारंभ।
राजेश निषाद।
बिलासपुर मस्तुरी। मस्तूरी क्षेत्रांतर्गत मोहतरा के सरपंच एवं वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि धरम भार्गव को आम आदमी पार्टी के द्वारा बहुत बड़े जिम्मेदारी एवं विश्वास अर्जित करते हुए आम आदमी पार्टी ने युवा एवं योग्य मिलनसार धरम को अपनी पार्टी की तरफ़ से अग्रेषित किया।
भार्गव उनके व्यवहार और योग्य कुशलता के कारण मस्तूरी क्षेत्र में आम आदमी पार्टी विजयी पताका फहरा सके इसी विश्वास को लेकर आज धरम भार्गव अपने गृह ग्राम मोहतरा कोसमडिह खुडूभाठा मस्तूरी का दौरा किया जिसमें लोगों के द्वारा श्रीफल और माल्यार्पण से विजय श्री होने का उन्हें आशीर्वाद दिए।
तत्पश्चात उन्होंने मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम गटौरा पहुंचे जहां पर उन्होंने राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया और उन्होंने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देकर सम्मानित किए। धरम भार्गव के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावा बहुत भारी संख्या के साथ ग्रामीण जन उपस्थित थे।