छत्तीसगढ़बिलासपुरमस्तूरी

मस्तूरी विधानसभा मे लगातार बड़ रही है हमर राज पार्टी की लोकप्रियता।

क्षेत्रीय प्रत्याशी होने के कारण सुखराम खुटे को मिल रही है भारी समर्थन और आशीर्वाद।

राजेश निषाद।

बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा हमेशा कांग्रेस-भाजपा का गढ़ रहा है जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है सभी प्रत्यासी अपने अपने कदम दुगनी करने मे लगे है इसी कड़ी मे आज हमर राज पार्टी के विधायक प्रत्यासी सुखराम खुटे की जोर शोर से बढती नजर आ रही है

लगातार सुखराम खुटे और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा जनसम्पर्क से पूरे विधानसभा मे अच्छी पकड़ बन जाने से लोगो की मिल रहे है आपार आशीर्वाद समर्थन ,आज इसी जनसमर्क मे ग्राम पंचायत टिकारी कोहरौदा पेंड्री मे लगातार डोर टू डोर जन सम्पर्क से उन्हे मिल रही है आपार जन समर्थन हमर राज पार्टी के सभी कार्यकर्ता जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार गांव-गांव मे जाकर कर रहे है

जमीनी स्तर की जनसम्पर्क आज इसी इसी क्रम में बालमुकुंद राय ओम प्रकाश राय रीखीराम नेताम ओम प्रकाश सूर्य महावीर खटकर सुरेंद्र मनहरण भार्गव लष्मण मरावी रामसरदार निर्णेजक धनेश केवट आदि जन प्रतिनिधियों द्वारा घर घर जाकर कर रहे है सम्पर्क से लोगो की मिल रही है समर्धन आशीर्वाद।

error: Content is protected !!