Uncategorizedछत्तीसगढ़पुलिस विभाग

डोंगरगढ थाना प्रभारीं ने स्कूली बच्चों को किया मोटीवेट

स्कूली बालिकाओं को पास्को एक्ट से संबंधित जानकारी भी साझा किया थाना प्रभारी ने…..

राजनादगाँव – जिले के डोंगरगढ़ थाना प्रभारीं भरत बरेठ लगातार डोंगरगढ़ विकासखण्ड के स्कूली बच्चों को अपने मोटिवेसनल स्पीच के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करते नज़र आ रहे है जिससे उनका भविष्य मज़बूत हो और आने वाले समय में हमारे देश को यह पीढ़ी मज़बूत व उच्च स्थान पर पहुँचा सके डोंगरगढ़ थाना प्रभारी शुक्रवार को डोंगरगढ़ शहर के शासकीय कन्या शाला पहुचें जहाँ स्कूली बच्चों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया जिसके बाद मां सरस्वती के तस्वीर में माल्यापर्ण पूजाअर्चना कर कार्यक्रम का शुरुवात किया गया

लगभग 2 घण्टे के इस मोटिवेसनल स्पीच में थाना प्रभारीं भरत बरेठ ने स्कूली बच्चों को पास्को एक्ट से संबंधित समस्त जानकारी स्कूली बालिकाओं प्रदान किया और अपने अनेकों वर्षो के थानेदार रहने के अनुभव को बच्चों के बीच साझा किया और उनके भविष्य को लेकर ऐसे बात बच्चों को बताया जो उनके भविष्य को मज़बूत व सुरक्षित बनाने में सहयोग हो

डोंगरगढ़ थाना प्रभारी भरत बरेठ ने बताया की 9 वी से 12 वी तक के बच्चियों को पास्को एक्ट के तहत घटनाएं कैसे होती है और उन घटनाओं से कैसे बचना है और भी अन्य पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया गया है

दिवेदी सर प्राचार्य ने बताया की डोंगरगढ़ थाना प्रभारी उपस्थित होकर हमारे विद्यालय के कक्षा 9वी से 12वीं तक के बालिकाओं को सुरक्षा व गुड टच, बैड टच के संबंध में पास्को एक्ट के बारे में बहुत ही महत्त्वपुर्ण जानकारी दी गई

error: Content is protected !!