Uncategorized
ग्रामीण डाक सेवक संघ डोंगरगढ़ ने अपने मांगो को लेकर किया अनिश्चित कालीन हड़ताल, आमजनों को हो सकती है असुविधा
रवि दुबे
स्थान – डोंगरगढ
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ उपडाक घर डोंगरगढ़ ने उपडाक घर डोंगरगढ के सामने अपने विभिन्न मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दिया है इस हड़ताल से आमजनो को अधिक असुविधा होने की संभावनाएं दिख रही है
अशोक कुमार असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर (पोस्टमैन) ने बताया की भारतीय डाक सेवक जो विभिन्न प्रकार के बैंकिंग सेवा उपलब्ध करवा रहे है उनको नियमित करने 8 घंटे की सेवा देने ग्रेजवेटी एमाउंट बढ़ाने एवं मुख्य परमानेंट करनें की मांगों को लेकर हम सब हड़ताल पर है यदि मांग पूर्ण नहीं होती तो यह हड़ताल अनिश्चित कालीन चलते रहेगी और आमजनों को जो असुविधा हो रही है वो होते रहेंगी और डाल सारी की सारी रुके रहेगी