Uncategorized

धारा 302 के मामले में जेल में कैद अपराधी की मृत्यु

हॉस्पिटल लेजाते समय मार्ग में लिया अंतिम साँस

रवि दुबे

राजनांदगांव जिला जेल में 1 कैदी की स्वास्थ्य खराब होने के कारण मौत हो गई. कैदी का नाम जनक राम सिन्हा था मृत कैदी जनक राम सिन्हा छुरिया ब्लाक गेंदाटोला समीप के कोलिहा लामती गांव का निवासी था।

कैदी जनक पिछले तीन माह से बीमार था और जनक का स्वास्थ पीछले तीन माह से ठीक नहीं चल रहा था अचानक जनकराम सिन्हा की तबीयत ज्यादा ही बिगड़ गई और जनक की पल्स डाउन हो रही थीं जिला जेल के डॉक्टर जनक को अस्पताल ले जा रहे थे अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में जनक की मौत हो गई।

जेल अधीक्षक अक्षय सिंह राजपूत ने बताया की – जनक अपनी बहू की हत्या के मामले में 302 का विचाराधीन मुजरिम था और जनक को हाई कोर्ट से भी जमानत नहीं मिली थी। जनक के परिजन उससे मिलने नहीं पहुंचे थे

error: Content is protected !!