रायगढ़

भीषण गर्मी में लोगों को राहत पहुंचाने जान पर खेल रहे बिजली कर्मचारी..

रायगढ़। शहर के विद्युत कर्मचारियों के जज्बों को सलाम, हम सलाम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि एक तो नौतपा का दिन भीषण भरी गर्मी तपते हुए खंबे और पिघलती हुई बिजली के वायर जिसमें पूरी दोपहरी काम करते हुए बिजली विभाग के कर्मचारी जो थोड़ा सा लाइट गोल होने से सैकड़ो लोगों के निरंतर फ़ोन आना की कब आयेगी लाइट, कबकी गई है, कुछ काम नहीं करते हो और फ्री की तनख्वाह ले रहे हो ये सब सुनते हुए भी ना निराश व हताश होते है, बल्कि इन सबके बीच 47 डिग्री तापमान में जलभुन कर शिद्दत से काम करते हुए देश का एक सिपाही जो जानता के दर्द पीड़ा को समझता है और वो चाहता कि जितनी जल्दी विधुत अवरोध को ठीक करेगा ताकि जनसामान्य को उतनी जल्दी भीषण गर्मी से राहत मिलेगी बोलकर काम करते है।
एक तो इस भरी दोपहरी में लोगों का घर से बाहर निकलना दुभर हो गया है, सब अपने घरों में कूलर, एसी में आराम फरमा रहे हैं। ऐसे में बिजली कर्मचारी जो अल्प वेतन पाने वाले ये संविदा कर्मचारी होते हुए भी बिना सुविधा के विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए दिन-रात काम कर मेहनत कर रहे हैं। ऐसे कर्मचारियों के जज्बों को हम सलाम करते हैं।

error: Content is protected !!