रायगढ़

तेज धूप व गर्मी के बीच गिरकर घायल हुए एक महिला व प्लांटकर्मी की मौत..

रायगढ़। अलग-अलग थाना क्षेत्र में राह चलते चक्कर खाकर गिरने से एक प्लांट कर्मचारी व एक नवविवाहिता की मौत हो गई है। ऐसे में लू की आशंका जताई जा रही है, हालांकि फिलहाल पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिहार के पटना जिला अंतर्गत गौरचाक थाना क्षेत्र के ग्राम जमालपुर निवासी लालबाबू राय पिता स्व. रामाज्ञा राय (52 वर्ष) विगत कई साल से गेरवानी स्थित सलासर प्लांट में श्रमिक के रूप में काम करता था और कंपनी के लेबर क्वाटर में रहता था। ऐसे में शुक्रवार को सुबह करीब 8 बजे अपने ड्यूटी में गया था। जहां काम करने के बाद दोपहर करीब 12 बजे कड़ी धूप में अपने क्वाटर पर खाना खाने के लिए पैदल ही जा रहा था। इस दौरान आधे रास्ते में ही पहुंचा था कि अचानक उसे चक्कर आया और गिरकर बेहोश हो गया।
जिससे आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना उसके साथ काम करने वाले अन्य श्रमिकों को दिया, जिससे उसे तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। ऐसे में शनिवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते उक्त श्रमिक लू के चपेट में आ गया होगा, जिससे उसकी मौत हुई है, हालांकि इसकी पुष्टि डाक्टरों द्वारा नहीं की गई है। ऐसे में अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
वहीं दूसरे मामले में छाल थाना क्षेत्र के ग्राम बांधापाली निवासी अमृता कंवर पति संजय कंवर (22 वर्ष) विगत तीन-चार दिन पहले अपने पति के साथ ग्राम कवाली मायके गई थी। जहां से 30 मई को तेज धूप व गर्मी के बीच बाइक में बैठकर बांधापाली लौट रही थी। इस दौरान ग्राम रीलो के पास पहुंची थी, उसे चक्कर आने लगा, जिससे वह पीछे की तरफ गिर गई, जिससे उसके सिर व शरीर के अन्य जगह गंभीर चोट आने से परिजनों ने उसे जिंदल अस्पताल में भर्ती कर उपचार करा रहे थे। जिसकी शुक्रवार को रात करीब 9 बजे मौत हो गई। घटना की सूचना पर कोतरारोड पुलिस ने शनिवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। ऐसे में बताया जा रहा है कि तेज धूप लगने से उसे चक्कर आया होगा, जिससे गिरकर घायल हुई थी, ऐसे में लू लगने की संभावना है, लेकिन अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
24 दिन पहले हुई थी शादी
इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि अमृता व संजय की विगत 7 मई को पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी हुई थी, जिससे 8 मई को अपने ससुराल आई थी, इस दौरान 25 मई को उसके मायके में रामयण पाठ का कार्यक्रम चल रहा था, जिससे पति-पत्नि दोनों बाइक से ग्राम कवाली गए थे, जहां दो-तीन दिन रहने के बाद 30 मई को दोपहर करीब 11.00 बजे अपने गांव आने के लिए निकले थे। इस दौरान करीब 12 बजे के आसपास ग्राम रीलो पहुंचे थे, अमृता अचानक बाइक से गिर गई, जिससे उसके सिर व अन्य जगह गंभीर चोट लगने उपचार के दौरान मौत हुई है। साथ ही अमृता की मौत होने से दोनों परिवार सहित उसके रिश्तेदारों में शोक का माहौल निर्मित हो गया है।

error: Content is protected !!