सारंगढ़

सारंगढ़ पुलिस को मोटर सायकल चोर को पकडऩे में मिली सफलता पढ़िए पूरी ख़बर ..

सारंगढ पुलिस अधीक्षक  पुष्कर शर्मा, अति० पुलिस अधीक्षक  कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी  अविनाश मिश्रा के द्वारा चोरी की घटनाओं एवं अपराध की रोकथाम हेतु दिए निर्देश  पर थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमती भावना सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा निम्न कार्यवाही में सफलता प्राप्त हुई

जिसमें धारा 379,34 भादवि प्रकरण के प्रार्थी रविशंकर बंजारे पिता टेकराम बंजारे निवासी पलारी जिला बलौदाबाजार छ०ग० दिनांक- 30.05.2024 को थाना में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सिविल कोर्ट सारंगढ़ में कार्य ड्यूटी पर आया था, और अपने मोटर सायकल होण्डा सीडी-110  को लॉक कर न्यायालय परिसर में खड़ी कर ड्यूटी के लिये न्यायालय अंदर चला गया,

जब लंच होने पर आकर देखा तो मोटर सायकल उक्त खड़े किये स्थान पर नही मिला कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पतासाजी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि बस स्टैण्ड सारंगढ़ में विजय चौहान नाम व्यक्ति घूम रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक भावना सिंह के मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टॉफ तत्काल घटना स्थल पहुंचकर विजय चौहान से कड़ाई से पूछताछ किया गया

जिसने अपने दोस्त गोपी चौहान के साथ मिलकर मोटर सायकल को चोरी कर मोटर सायकल होण्डा सीडी-110 ड्रीम  को कनकबीरा जंगल से छुपाना बताया जिसे गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपीगण 1. गोपी चौहान पिता धुरूवा चौहान उम्र 25 वर्ष सा० चौहानपारा सारंगढ़ 2. विजय चौहान पिता गांधी चौहान उम्र 25 वर्ष सा० चौहानपारा थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा चोरी गये मशरूका मोटर सायकल को कुछ दिनो में ढूंढ़ कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भावना सिंह, सउनि सैनाथ लकडा, प्र०आर०-74 भीमसेन सिदार, आरक्षक पुरुषोत्तम राठौर, सुशील यादव, सुरेन्द्र पटेल, योगेश कुर्रे एवं समस्त स्टाफ की भूमिका रही।

error: Content is protected !!