रायगढ़

विगत 8 महीनो से नही हुई नगर पंचायत लैलूँगा की बैठक..?

*
हीरालाल राठिया लैलूंगा

*विशेष बैठक कराने को पार्षदों ने लिखा पत्र।

लैलूंगा।नगर पंचायत लैलूंगा का यह कार्यकाल सदैव नगर पंचायत के निवासियों के लिए यादगार रहेगा।इस कार्यकाल के आरंभ में जहा कोरोना महामारी का प्रकोप देखा वही नगर पंचायत के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को पास होते हुवे भी नगर वासियों ने देखा बड़ी विडम्बना है की जिस ठेकेदार के  एक ही कार्य के डबल भुगतान के लिए नगर के पार्षद ने मिल जुल कर अविश्वास लाया था इतना हो जाने के बाद भी जांच की कार्यवाही एक इंच भी आगे नहीं बढ़ी है।ट्यूबलर पोल घोटाला की जांच हो या हो व्यवसायिक परिसर के बंदर बांट की जांच हो सभी को जांच अधिकारियों ने जनता के सामने लाने का कोई प्रयास ही नही किया।नगर के पार्षदों ने जिस असा और विश्वास के साथ अविश्वास प्रस्ताव ला कर बड़ा साहसिक कार्य किया था सभी घोटालों के जांच अधिकारियों ने उनकी मेहनत को बेकार करने में कोई भी कमी नहीं की है शहर सरकार के साथ साथ राज्य सरकार के परिवर्तन होने से जनता में उम्मीद जगी थी की अब जनता के हित में डाका डालने वालो के ऊपर कार्यवाही होगी ।अपने नगर पंचायत के बचे हुवे अंतिम 6 माह के लिए नगर पंचायत के पार्षदों ने मिलकर विशेष बैठक का पत्र लिखा है जिससे नगर के जो विकास कार्य रुके पड़े है उन्हे किसी तरह से आरंभ करा सकें।

error: Content is protected !!