महासमुंद : अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा उमेश कुमार साहू ने शनिवार सुबह 10:00 बजे धान संग्रहण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न केंद्रों पर स्टेकवार आवक पंजी, समितिवार आवक पंजी, गेट पास और डी.एम. पर्चियों की गहन जांच की गई। उन्होंने सभी संग्रहण केंद्रों को सुचारु रूप से संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक और राजस्व मंडी अधिकारी उपस्थित थे।
मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए एसडीएम ने सभी समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया कि संग्रहित धान को सुरक्षित रखने के लिए स्टेक्स को तिरपाल से पूरी तरह ढका जाए। निरीक्षण के दौरान सरना पॉइंट और मोटा पॉइंट का मिलान पंजी से किया गया। एसडीएम ने विशेष रूप से यह सुनिश्चित किया कि सभी प्रक्रियाएं नियमों के अनुरूप हों और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। उन्होंने समिति प्रबंधकों को समय पर सभी दस्तावेज तैयार रखने और किसानों की सुविधा का ध्यान रखने का निर्देश दिया।