छत्तीसगढ़

श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू

पाटन टाइम्स डेस्क।

दुर्ग। पाटन तहसील के अमलेश्वर में पूर्व सरपंच चिंता राम साहू के घर में हो रहे  श्रीमद भागवत कथा  सुनने  जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू समस्त परिवार के साथ पहुंचे। अमलेश्वरडीह जहा आज का प्रसंग कृष्ण जन्म  का था। कथा सुनने श्रोताओं  श्रद्धालुजन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कथा वाचक कृष्ण कुमार तिवारी जी पाटन से है यह श्रीमद् भागवत कथा 16फरवरी से शुरू हुआ है कथा 24फरवरी को समापन होगा। भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है और जो कृष्ण है, वही साक्षात भागवत है। भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। कथा व्यास ने पांडवों के जीवन में होने वाली श्रीकृष्ण की कृपा को बड़े ही सुंदर ढंग से दर्शाया।

error: Content is protected !!