पाटन। सतनामी समाज द्वारा सतनाम मेला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा अध्यक्षता अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती बिमला बालाराम कोसरे सदस्य जनपद पंचायत पाटन खेमलाल दशलहरे पूर्व अध्यक्ष सतनामी समाज पाटन एवं सरपंच ग्राम पंचायत टेमरी श्रीमती दिनेश चतुर्वेदी अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति सुरपा माननीय श्री लीलाधर साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत टेमरी के आतिथ्य में संपन्न हुआ समस्त अतिथियों ने संत बाबा गुरु घांसीदास जी जैतखाम में जाकर के पूजा अर्चना किया क्षेत्रवासियों ग्राम वासियों की खुशहाली का कामना किया।
इस अवसर पर सतनामी समाज के ग्रामीण अध्यक्ष उत्तम मारकंडे उपाध्यक्ष विकेश्वर सोनवानी सचिव यशवंत जोशी कोषाध्यक्ष छोटू गेन्डरे भंडारी पुनदास बांधे साटीदार धर्मेंद्र बंजारे सचिव पिलाचंद गेन्डरे कोषाध्यक्ष प्रेम सोनवानी संरक्षक दूज राम जोशी सुनील सोनी जगत सोनवानी रामचंद्र सोनवानी नरेश बंजारे, सजन लाल जोशी धनेश बंजारे सहित स्थानीय सतनामी सामाजिक के गणमान्य नागरिक गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे