दुर्ग-पाटन
सीसी रोड निर्माण भूमि पुजन: मगरघटा सीसी रोड कार्य का भूमि पूजन नगरपालिका अध्यक्ष कु.नंदनी पठारी ने किया।
अमलेश्वर। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत मगरघटा में नगर पालिका अध्यक्ष कु. नंदनी पठारी उपाध्यक्ष श्री उमेश साहू नगर पालिका अधिकारी श्री द्वारा सतीश यादव जी आज सीसी रोड कार्य का श्रीफल तोड़ कर भूमि पूजन किया गया।
इस भूमि पूजन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से
नगर पालिका के सदस्यगण अमृत सिंह राजपूत ,जीवनन्द वर्मा धर्मेंद्र साहू ,खिलेश्वर चक्रधारी ,नेमप्रकाश भारती, श्री मति द्रोपती निषाद , विष्णु यादव, संतराम कुरै ,डालू निषाद , गोविन्दा निषाद सुनील राजपूत, तिजाऊ निषाद ,कुशाल यादव ,गजाधर निशाद सेक्टर प्रभारी भरत वर्मा एवं नगर पालिका मगर घटा के नागरिक बड़ी संख्या
मे उपस्थित रहे ।