पाटन टाईम्स डेस्क।
अम्लेश्वर। ग्राम पंचायत झीट में आज एक बुजुर्ग महिला एवं पुरुष को दानवीर भामाशाह सेना पाटन के द्वारा आर्थिक रूप से सहयोग किया गया जिससे होली के महापर्व को उत्साह के साथ मना सके, आपको बता दें ग्राम पंचायत के श्रीमती गुरमुत साहू पति चिंता राम साहू का आगे पीछे देखरेख करने वाला कोई नहीं है वह दोनों अकेले एक दूसरे का देखरेख करते हैं एक दूसरे का सहारा बने हुए हैं।बहुत ज्यादा बुजुर्ग होने के वजह से कहीं काम काज करने के लिए भी नहीं जा पाती दानवीर भामाशाह सेना के पदाधिकारी एवं सदस्यों को जानकारी होने पर आज उनके निवास स्थान में जाकर उन्हें ₹2100 की सहायता राशि प्रदान की।
गई इस अवसर पर सेना के अध्यक्ष मोरध्वज साहू ग्राम पंचायत महुदा के सरपंच मनोज साहू ग्राम पंचायत झीट के सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि सहित सेना के सदस्य कुलेश्वर साहू श्री साहू पुनाराद साहू परसराम साहू यूगल किशोर साहू यशवंत साहू सहित मीडिया प्रभारी करण साहू उपस्थित रहे।