Uncategorized

घरघोड़ा:वन विभाग ने पांच सौ पौधे लगाकर मनाया विश्व वानिकी दिवस।

पाटन टाईम्स डेस्क।

रायगढ़। बैहामुंडा ग्राम पंचायत में आज विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत बैहामुड़ा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जंप उपाध्यक्ष ममता पंडा अध्यक्षता निरपत राठिया विशिष्ट अतिथि एसडीओ मनोज विश्वकर्मा रहे वन परिक्षेत्र अधिकारी योगेंद्र गंडेचा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत बैहामुड़ा में आयोजित कार्यक्रम में प्रति एकड़ 250 पौधे की क्षमता अनुसार 2 एकड़ में 500 पौधे लगाए गए जिसमे 250 टीशुक्लचर 250 सागौन के पौधे रोपे गए है ।

ये रहे आयोजन में शामिल।

आज विश्व वानिकी दिवस के आयोजन अवसर पर एसडीओ फॉरेस्ट मनोज विश्वकर्मा ने लोगो को वृक्ष लगाने के प्रति जागरूक करने के साथ वनों की अवैध कटाई , आग से सुरक्षा करने के साथ ही जंगल मे विचरण कर रहे जंगली जानवरों के शिकार की रोकथाम करने की अपील की है। जिससे पर्यावरण को सामान्य बनाये रखने में मददगार होगा। आयोजन में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वन विभाग एसडीओ वन परिक्षेत्र अधिकारी वन विभाग के कर्मचारीयों के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने वृक्षारोपण किया गया ।

error: Content is protected !!