कृषि विभागदुर्ग-पाटन
नवरात्रि पर्व पर मुख्यमंत्री ने दिया अन्नदाताओं को सबसे बड़ा तोहफा :ओंकार घिडोड़े
छत्तीसगढ़– :(छ.ग) मनरेगा सदस्य एवं पालिका सदस्य ओंकार घिडोड़े ने कहाँ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने प्रदेश के किसानों से किया वादा निभाते हुए 15 की जगह 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान ख़रीदने की बड़ी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री जी के इस फैसले से किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी। छत्तीसगढ़ के अन्नदाताओं के सशक्तिकरण के लिए आदरणीय भुपेश बघेल जी की सरकार प्रतिबद्ध हैं।