RAIPUR CRIME NEWS: सोशल मीडिया में हथियारों के साथ वीडियो फोटो और रिल्स पोस्ट करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई।
पाटन टाईम्स डेस्क।
रायपुर। अगर आपका भी आईडी अपराधिक तत्वों और माफिया, गैंग स्टार नाम से है, तो आप भी सचेत हो जाए। रायपुर पुलिस सोशल मीडिया में अपराधिक आईडी पर कार्रवाई कर रही है।अगर आप भी हथियारों के साथ रिल्स बनाकर करते हैं सोशल मीडिया में अपलोड तो, हो जाएं सावधान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इंस्टाग्राम और फेसबुक में अपराधिक तत्वों और बदमाशों सहित अन्य व्यक्तियों ने खुद को रायपुर का डॉन, किंग, फाइटर किंग, राजा माफिया, सीजी किंग, रायपुर गैंग स्टार, रायपुर गैंगस्टर बॉय जैसे कई नाम दिए है। इस प्रकार का प्रोफाइल आईडी बनाकर घातक हथियार चाकू और पिस्टल नुमा लाइटर आयरन गन जैसे हथियारों के साथ वीडियो फोटो और रिल्स बनाकर अपने आईडी में अपलोड कर रहे हैं।
ऐसे प्रोफाइल में पुलिस की नजर
बता दें कि ऐसे वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है, और नाबालिग के परिजनों को बुलाकर समझाई देकर छोड़ा गया। ऐसे प्रोफाइल आईडी बनाकर वीडियो फोटो और रिल्स अपलोड करने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
पुलिस कर रहें है कार्रवाई
इस घटना को राखी पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए, वीडियो में दिख रहे व्यक्ति रोशन गोस्वामी हेमगिरि गोस्वामी और युवराज पटेल राखी निवासी इन तीनों आरोपियों के खिलाफ में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई किया गया है।
ये तीन आरोपी गिरफ्तार
ऐसे ही रैली के दौरान घातक हथियार के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्रोफाइल आईडी में वीडियो अपलोड करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। राखी थाना क्षेत्र में जुलूस के दौरान हाथ में तलवार और बरछी जैसे घातक हथियार लेकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड किए थे।