डोंगरगढ़ .रवि दुबे/ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मिश्रित हाई स्कूल के स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा की गई पौधों की डिमांड पूरी करने छत्तीसगढ़ वनांचल वेलफेयर एंड डेवलपमेंट संस्था द्वारा 100 से अधिक पौधों का वितरण व पौध रोपण किया गया. 40 वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के ऑफिसर व जवानों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम सुबह 11.30 बजे प्रारंभ हुआ. सर्वप्रथम स्कूल परिसर में सेना के जवानों के हाथों पौधारोपण किया गया. तत्पश्चात स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के मध्य पौधों का वितरण किया गया. पौधा ग्रहण करने वाले सभी बच्चों से संकल्प पत्र लिया गया, जिसमें बच्चों द्धारा पौधारोपण के प्रति जनसामान्य में जागरूकता लाने, पौधों के संवर्धन व संरक्षण के साथ पौधे का परिवार के सदस्य के रूप में पालन पोषण करने की बात कहीं गई है.
रेलवे स्कूल परिसर में पहुंचे जवानों का संस्था के वॉलिंटियर व शाला परिवार द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया.एच ज्योति प्रकाश डिप्टी कमांडेंट ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल परिसर में वर्षों पूर्व लगाए गए पौधे जो आज वृक्ष का रूप धारण कर चुके हैं, जिसे लगाने वाले को आज अपने आप में गर्व होता होगा की,इस पौधे को मैंने लगाया था. इसी प्रकार आप भी, आपको दिए गए पौधे की रक्षा कर, पौधे का संरक्षण व संवर्धन करे. गुड टच बैड टच की सारगर्भित व्याख्या करते हुए कमांडेंट ने बच्चों को सतर्कता के साथ निडर होकर अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया.40 वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल सामरिक मुख्यालय डोंगरगढ़ के सेनानी अनंत नारायण दत्त के दिशा निर्देशन में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार हेड कॉन्स्टेबल अजीत कुमार चौधरी हेड कॉन्स्टेबल संजीत प्रधान कॉन्स्टेबल सियाराम यादव कॉन्स्टेबल तुलसीदास सहित अन्य जवानों ने रेलवे स्कूल डोंगरगढ़ में वृक्षारोपण एवं छात्र छात्राओं को उनके भविष्य के लिए मार्गदर्शित किया. इस अवसर पर रेलवे स्कूल के प्राचार्य एम एल ध्रुव, शिक्षक गण जी पी खैरवार , बाबीनवाला मेडम, दुर्गेश वस्त्राकार ,शरद यादव ,निलेश सिन्हा , रानू सिन्हा , सुरक्षा मैडम, लक्ष्मी रजक,रमेश परिहार, तृप्ति साखरवाडे, नुपूर कोरे, संगीता साहू , नव्या साखरवाड़े ,रूबल मस्करे ,विजय प्रजापति, ईशान धुर्वे, रोशनी टेंभुरकर,मिलेंद्र के टेंभुरकर सहित छत्तीसगढ़ वनांचल के वॉलिंटियरो के अलावा बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.