छत्तीसगढ़दुर्ग- भिलाईवन विभागसंस्कृति विभाग

नेहरू आर्ट गैलरी में मुख्यमंत्री की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल भी पहुंची ……आगे पढ़ें

दुर्ग/भिलाई : के नेहरू आर्ट गैलरी में दिख रहा है पक्षियों एवं वन्यजीवों का संसार….मुख्यमंत्री की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल भी पहुंची प्रदर्शनी का अवलोकन करने,देखिये पहले दिन की कुछ चुनिंदा तस्वीरें

भिलाई।वन्य जीव सप्ताह 2023 के अंतर्गत छायाकार एस . डी.बर्मन और राजू वर्मा द्वारा खींचे गए वन्य जीव के छाया चित्रों के संग्रह की युगल प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुश्री निशा सोनी कार्यकारी कार्यपालक निदेशक ( का. एवम प्रशा .) सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा 5 अक्टूबर गुरुवार संध्या 6:00 बजे नेहरू आर्ट गैलरी भिलाई में हुआ।

फोटो प्रदर्शनी में वन्य जीव और पक्षियों के चित्रों को निहारा।प्रदर्शनी देखने पहुंचे लोग फोटो में कैद हुए अद्भुत लम्हों को लंबे समय टकटकी लगाकर देखते रहे।
फोटो प्रदर्शनी में फोटोग्राफर एस डी बर्मन और राजू वर्मा के 100 से ज्यादा फोटोग्राफ्स को प्रदर्शित किया है।जिसमे उन्होंने वन्यजीवों और पक्षियों की अनमोल सुंदरता को एक कलात्मक नजरिये से इस तरह से अभिव्यक्त किया है कि आमजन कुछ वक्त के लिए प्रकृति की सुंदरता और विविधता को महसूस करने लगते हैं।

फोटो प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्नि श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल अपनी दोनों बेटियों दिव्या बघेल और स्मिता बघेल के साथ फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंची उनके साथ खादी ग्रामोद्योगों बोर्ड के सदस्य कौशल चन्द्राकर भी उपस्थित रहे। उन्होंने गृहग्राम बेलौदी के बांध में ली गई पक्षियों के फोटो का अवलोकन कर उनके बारे में विस्तृत जानकारी ली।

फोटो प्रदर्शनी का आयोजन 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक शाम 5.30 से 8.30 तक किया गया है।

error: Content is protected !!